ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिरैया एसबीआई प्रबंधक से मारपीट मामले में पूर्व विधायक पुत्र समेत दो ने किया सरेंडर, एक को पुलिस ने दबोचा
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2017 6:50:44 PM
चिरैया एसबीआई प्रबंधक से मारपीट मामले में पूर्व विधायक पुत्र समेत दो ने किया सरेंडर, एक को पुलिस ने दबोचा

- पिछले 25 सितंबर की है घटना, अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले बैंककर्मियों ने दिया था धरना
- पुलिस करने जा रही थी संपत्ति कुर्क, आरोपियों ने इससे पूर्व ही छतौनी पुलिस के सामने कर दिया समर्पण

चिरैया। अर्चना रंजन


स्थानीय ढाका-मोतिहारी रोड पर स्थित बस स्टैंड चौक के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की चिरैया शाखा में 25 सितंबर को बैंक में घुस कर बैंक के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार सिंह के साथ मारपीट मामले में चिरैया के पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव के पुत्र लालू यादव व उनके साथी रामजन्म प्रसाद यादव ने छतौनी थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। वहीं चंदन सिंह को गुरुवार को पुलिस ने चिरैया बाजार से गिरफ्तार किया था। बता दे कि मारपीट मामले में इनके सहित 10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में शाखा प्रबंधक ने चिरैया थाना में एक आवेदन देकर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं शाखा प्रबंधक सहित बैंककर्मी बैंक में ताला बंद कर धरना पर बैठे रहे। फिर समझाने बुझाने के बाद बैंक खुला। दोषियों द्वारा सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर 9 अक्टूबर 17 को पुलिस द्वारा इन तीनों चिन्हित अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पा किया। इसके बाद भी पुलिस तीनों की खोज में छापेमारी करती रही। इधर गुरुवार को एसआई शंकर रवि दास ने चिरैया बाजार से प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बतादें की चंदन बाजार करने आया था उसी क्रम में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।चंदन मिश्रौलिया पंचायत के छोटा मिश्रौलिया गांव के रामबलम सिंह का पुत्र है। शेष दो अभियुक्त लालू यादव व रामजन्म प्रसाद यादव को सरेंडर नहीं करने की स्थिति में शुक्रवार को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस व पुलिस बल के साथ चिरैया के पूर्व राजद विधयक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव व रामजन्म प्रसाद यादव के घर कुर्की जप्ती करने जा रही थी। जैसे हैं इसकी खबर लालू यादव और रामजन्म प्रसाद यादव को लगी तब दोनों ने छतौनी थाना मोतिहारी में जा कर सरेंडर कर दिया। छतौनी थाना ने इसकी सूचना चिरैया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को दी। इसके बाद कुर्की जप्ती की कार्रवाई को रोकते हुए सभी गाड़ी रास्ते से वापस कर लिया गया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चंदन सिंह को गुरुवार को हीं जेल भेंज दिया गया था विधायक पुत्र लालू यादव और रामजन्म प्रदद यादव को शुक्रवार को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS