ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मुखिया पर महिला ने लगाया धोखाधड़ी कर 49 हजार रुपया निकालने का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 18/10/2017 8:39:45 PM
मुखिया पर महिला ने लगाया धोखाधड़ी कर 49 हजार रुपया निकालने का आरोप

चिरैया। अर्चना रंजन


 प्रखंड की खड़तरी पश्चिमी पंचायत के मुखिया देवलाल सहनी पर उक्त पंचायत की पटजिलवा गांव निवासी विंदा सहनी की पत्नी संगीता देवी ने बुधवार को स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर धोखाधड़ी कर 49 हजार रुपया की निकासी भारतीय स्टेट बैंक चिरैया से कर लेने का आरोप लगाया है। बतातें चलें कि विंदा सहनी के पुत्र धीरज कुमार की मौत विगत माह आई प्रलयंकारी बाढ़ में डूबने से हो गई थी। इसके बाद पूरी प्रक्रिया के बाद आपदा कोष से अंचलाधिकारी मो. रेयाज शाहिद द्वारा मां संगीता देवी के नाम से 4 लाख का चेक निर्गत किया गया। उक्त चेक को खड़तरी पश्चिमी पंचायत के मुखिया देवलाल सहनी ने मंगलवार को संगीता देवी के घर जाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। वहीं संगीता देवी मंगलवार को मुखिया के साथ बैंक में पहुंच प्राप्त 4 लाख की चेक को अपने खाता में जमा करा लिया। मंगलवार को हीं संगीता देवी ने अपने खाते से 49 हजार रुपए की निकासी के लिए मुखिया से विड्रॉल पर्ची भरवाई। इसके बाद वह लाइन में लग गई। जब उसका नंबर आया तो पता चला कि उसका पैसा निकल चुका है। बैंक अधिकारी ने बताया कि अब पैसे की निकासी कल होगी। इसके बाद संगीता देवी ने बैंक अधिकारी को बताया कि मैं अभी लाईन में हीं हूं तो पैसा कैसे निकल गया, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। फिर संगीता रोती हुई घर चली गई और घर के लोगों को सारी बात बताई। उन्होंने बताया कि मुखिया देवलाल सहनी ने हमसे दो कागज पर छाप कराया और एक कागज देकर लाइन में लगकर पैसा लेने के लिए कहा। फिर जब मेरा नंबर आया तो बैंक वालों ने कहा कि पैसा निकल चुका है। लेकिन हम कुछ नहीं समझ पाए। लेकिन इसी बीच मुखिया ने मेरे नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लिया। इधर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को बैंक में सीसीटीवी का फुटेज देखने के बाद हीं पता चल सकेगा कि पैसा मुखिया देवलाल सहनी ने निकाला है या महिला ने झूठा आरोप लगाया है। इसके बाद आगे को कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS