ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सेवानिवृत शिक्षक को दी गई विदाई
By Deshwani | Publish Date: 18/10/2017 8:37:59 PM
सेवानिवृत शिक्षक को दी गई विदाई

चिरैया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


  स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को शिक्षक विदाई समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक सच्चे समाज सुधारक होते हैं। वे समाज को दशा व दिशा प्रदान करते हैं।  शिक्षक बाल मन को तराश कर राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाते हैं। विद्यालय वह नर्सरी है, जहां  देश का भविष्य उपजता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को अनेक समस्यायों से जूझना पड़ रहा है। उसके समक्ष कई चुनौतियां भी है। जिसे झेलते हुए वह नवीन समाज का निर्माण करने में सदैव अग्रसर रहता है। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक फरहत हुसैन को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ खुर्शीद आलम ने कुरान व अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीओ खुर्शीद आलम और संचालन नंदकिशोर सिंह ने किया। मौके पर बीआरपी अंजनी कुमार,संकूल समन्वयक संजय कुमार,शिक्षक संघ के नेता भैरो राय, कार्तिक कुमार, अखिलेश कुमार,महाराज राम, यमुना राम, रवि रंजन कुमार, रामप्रीत राम,अफसाना, माधुरी कुमारी, अबुल कलाम आजाद, मेराज अंसारी,अताउर्रहमान, रामबाबू बैठा,असगर आलम सहित अनेक शिक्षक और गणमान्य व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS