ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया आरटीपीएस कार्यालय से कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 7:42:34 PM
चिरैया आरटीपीएस कार्यालय से कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी

चिरैया। अर्चना रंजन


 स्थानीय अंचल कार्यालय के प्रांगण में संचालित आरटीपीएस कार्यालय से सोमवार रात्रि चोरों ने कार्यालय के अंदर का गेट तोड़कर आरटीपीएस कार्यालय में रखे सभी कम्प्यूटर व उससे संबंधित सभी सामान की चोरी कर ली। 17 अक्टूबर को कार्यालय अवधि में जब कार्यालय के आईटी सहायक प्रशांत कुमार व कार्यालय सहायक मनीष कुमार कार्यालय पहुंचे तो चोरी का पता चला। दोनों ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय सहित अंचलाधिकारी मो. रेयाज शाहिद को दी। अंचलाधिकारी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके बाद स्थानीय थाना को एक आवेदन दिया गया। चोरी गए सामान में  तीन सेट सीपीयू, 4 सेट मोनिटर, 3 सेट यूपीएस, 3 सेट की बोर्ड, तीन सेट माउस, तीन सेट वेव कैमरा व विंडोज सेटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष ने आरटीपीएस कार्यालय पहुंच इसकी जांच की। जांचोपरांत थानाध्यक्ष ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके साथ हीं अनुसंधान जारी कर दिया गया है। वैसे अब जब तक कार्यालय में  कम्प्यूटर की व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक जाति, आय, आवासीय व दाखिल-खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र, वृद्धा व विधवा पेंशन आदि सभी कार्य बाधित रहेंगे। इस कारण आवेदक दर-दर भटक रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS