ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जल्द शुरू की जाएगी जिला परिषदीय दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया: प्रियंका
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 8:26:57 PM
जल्द शुरू की जाएगी जिला परिषदीय दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया: प्रियंका

- जिप सामान्य स्थायी एवं योजना समिति की बैठक संपन्न

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिला परिषदीय सामान्य स्थायी एवं योजना समिति की बैठक में समिति की अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने कहा कि जिला परिषद को आर्थिक रूप से मजबूत करने के िलए जिले के घोड़ासहन, मोतिहारी, सुगौली, अरेराज आदि स्थलों पर स्ववित्त पोषित योजना से दुकान का निर्माण कराया जा रहा है। इससे नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि परिसंपत्तियों के मामले में जिला परिषद बिहार का सबसे बड़ा जिला है, जिसका उपयोग रक्सौल निरीक्षण भवन व डाक बंगला परिसर में मार्केट कॉम्पलेक्स बनवाकर किया जा रहा है, इसका डीपीआर तैयार हो चुका है। जल्द ही दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा कि जिला परिषद को गति देने के लिए कनीय अभियंता, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदेशपाल व जिप मित्र के नियोजन की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा। कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण का निर्देश संबंधित विभाग के कनीय अभियंताओं को दिया गया है। उन्होंने जिला परिषदीय सभी चिकित्सकों को सदर अस्पताल से वापस मंगवाकर पूरे जिले में चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के पलायन को रोकने के िलए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। कहा कि बिना जिला परिषद से अनुमोदन कराए कतिपय पंचायतों द्वारा मनमानी की जा रही है, ऐसे में ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम सभा में योजनाओं को पारित कर पंचायत समिति की बैठक में अनुमोदित करा डीएम को भेजा जाना चािहए और डीएम द्वारा जिला परिषद मंे भेजकर स्थायी समितियों में पारित कराना अनिवार्य होगा, तभी िवत्तीय वर्ष 2018-19 में कार्य संभव हो सकेगा।
मौके पर जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, पूर्व विधायक सह सदस्य पवन जायसवाल, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, इंद्रासन सिंह, प्रीति गुप्ता, मंजू देवी, बाली राम, शहनाज बेगम, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS