ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में युवक की रॉड से प्रहार कर हत्या, विरोध में एनएच जाम, आगजनी
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 8:54:07 PM
मोतिहारी में युवक की रॉड से प्रहार कर हत्या, विरोध में एनएच जाम, आगजनी

- मंगलवार की रात एक कॉल पर बाहर निकल गया था विकास, फिर परिजनों को मिली उसकी लाश

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मुफस्सिल थाना के लोकसा गांव निवासी 21 वर्षीय युवक की हत्या मंगलवार की देर रात रॉड से पीट-पीटकर कर दी गई। उसका शव तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर से बरामद िकया गया। इधर शव के पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को लोकसा गांव के समीप एनएच को जामकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान आगजनी भी की गई। सूचना पर मुफस्सिल व छतौनी पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगांे को समझाकर जाम हटवाया। मृतक लोकसा गांव निवासी गणेश सिंह का पुत्र विकास कुमार सिंह बताया जाता है। उसने पिछले साल ही एमएस कॉलेज से भौतिकी में स्नातक किया था और दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस बीच किसी कारणवश गांव आया था। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात 10 बजे रात को खाना खाकर विकास अपने दरवाजे पर बैठा था, इस बीच उसके मोबाइल पर कॉल आया और वह उसकी समय घर से बाहर निकल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह अस्पताल में जब पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया तो इस बीच परिजनों को हत्या का पता चला। मृतक के पिता गणेश सिंह ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। बता दें कि विकास दो भाई था। विकास से छोटा विवेक है। एक बहन भी है, िजसकी शादी हो गई है। बहरहाल, इस हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। हालांकि समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS