ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
खुले में शौच से मुक्ति के संकल्प के साथ गांधी की कर्मभूमि पर बनी 10 किमी लंबी मानव शृंखला
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 8:29:22 PM
खुले में शौच से मुक्ति के संकल्प के साथ गांधी की कर्मभूमि पर बनी 10 किमी लंबी मानव शृंखला

- डीएम व डीडीसी समेत वरीय अधिकारियों ने की शिरकत

मोतिहारी। सचिन कुमार सिंह


जिला के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। तीन दिनों से जारी कार्यक्रमों की कड़ी में जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के संकल्प के साथ बुधवार को दस किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई गई। बुधवार को जिले के स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर ऐतिहासिक गांधी स्मारक से जानपुल चौक तक 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।
इसके अलावा सभी अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों में भी मानव शृंखला बनाकर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जारी आंदोलन 'चम्पारण का रण' के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों के अलावा अधिकारी, आम लोग, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता के प्रति लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम 'चंपारण का रण' को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता रथ रवाना किया गया। इस मौके पर वयोवृद्ध गांधी वादी नेता ब्रजकिशोर सिंह और जिलाधिकारी रमण कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाई।जिलाधिकारी गांधी जी के संदेशों के बारे में भी छात्रों से बात की।
मानव शृंखला में जिलाधिकारी रमण कुमार,उप विकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, एएसपी पंकज रावत, DEO इफ्तेखार अहमद, BEO लखींद्र दास, भारत स्काउट & गाइड के कैडेट्स, मंगल सेमिनरी,जिला स्कूल,गोपाल साह, मुजीब गर्ल्स ,प्रभावती गुप्ता +2 स्कूल,हीरालाल साह, गौरी शंकर,बल निकेतन,महावीर ललीता मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS