ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिला स्कूल में किया पांच दिनी समर यात्रा कार्यक्रम का आगाज, उमड़े लोग
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 9:28:34 PM
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिला स्कूल में किया पांच दिनी समर यात्रा कार्यक्रम का आगाज, उमड़े लोग

- साउंड व लाइटिंग के माध्यम से गौरवशाली अतीत को देख अभिभूत होते रहे लोग

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने सोमवार को स्थानीय जिला स्कूल में 2-6 अक्टूबर तक चलने वाली समर यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित किया गया है। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि िहंदुस्तान के गौरवमयी सांस्कृतिक संघर्ष एवं स्वाधीनता आंदोलन के संघर्षपूर्ण इतिहास को नई पीढ़ी के समक्ष अदभुत साउंड व लाइटिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा। केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय एवं कृषि व कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इसकी जीवंत प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसमें ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व मुगलकाल के सामाजिक संघर्ष व स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों की गाथा को दर्शाया जाएगा। इस दौरान जहांगीर बाबर जैसे मुगल सम्राटों के दमन के विरूद्ध राष्ट्रीय अपेक्षा का प्रतीक बनकर उभरे वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के जीवन संघर्ष व ब्रिटिश कालीन दौर के शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, लाला लाजपत राय आदि की जीवंत प्रस्तुतियां हांेगी। इस तरह के आयोजनों की उपयोगिता पर बल देते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में हमारे महापुरुषों को एक तरह से भुला दिया गया है। उनकी कुर्बानियों व सामाजिक सोच को नई पीढ़ी से अवगत कराना जरूरी है। भाजपा कई कार्यक्रमों के माध्यम से देश के वीर सपूतों व उनके परिजनों को सम्मान व श्रद्धांजलि देने का काम कर रही है। ितरंगा यात्रा, स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह की कड़ी में यह समर यात्रा आयोजित की जा रही है। मौके पर राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, मार्तंड नारायण सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, आशीष रंजन आदि मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS