ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केंद्रीय विवि से हटाए गए दो असिस्टेंट प्रोफेसर, एक बैठे भूख हड़ताल पर
By Deshwani | Publish Date: 28/9/2017 9:17:36 PM
केंद्रीय विवि से हटाए गए दो असिस्टेंट प्रोफेसर, एक बैठे भूख हड़ताल पर

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ईसी (एग्जीक्यूटिव काउंसिल) ने दो शिक्षकों को सेवा से हटा दिया है। हटाये गये शिक्षकों में जन्तु विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित रंजन व बॉयो टेक्नॉलोजी के सहायक प्रोफेसर डॉ.शशिकांत रे शामिल हैं। उन्हें हटाने का निर्णय 26 सितंबर को काउंसिल की बैठक में लिया गया। इधर, हटाने का विरोध करते हुए डॉ.अमित रंजन गुरुवार शाम विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गये। उनके समर्थन में विवि के कुछ छात्र भी धरना पर बैठ गए। डॉ. रंजन का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। उन्हें अचानक गुरुवार को सीधे हटाने का पत्र जारी कर दिया गया। इसके पूर्व कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्हें बताया गया कि उनके विलंब से सुबह 9 से 9:15 बजे तक आने के कारण कार्रवाई की गयी है। जबकि जब उनकी सुबह में कक्षा रहती है, उसे भी वे करते हैं। वे संध्या 5 से 6 बजे तक जाते हैं।  इधर, वीसी डॉ. अरविंद अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने उन्हें हटाने का निर्णय किया है। प्रोबेशन पर इनकी नियुक्ति हुई थी। इन्हें एक साल के अंदर निर्धारित मानकों पर खरा उतरना पड़ता है, तभी आगे एक्सटेंशन हो सकता है। कुलपति ने उनके नियुक्ति पत्र को दिखाते हुए कहा कि इसका इसमें स्पष्ट उल्लेख है। प्रोबेशन वालों से कोई शो-कॉज नहीं पूछा जाता। यह सिर्फ स्थायी कर्मियों पर लागू होता है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रोफेसरों को एक माह का वेतन भी दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS