ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
विज्ञान ने ही दुनिया को दी नई दिशा, बच्चों में रूचि जगाने की जरूरत
By Deshwani | Publish Date: 19/9/2017 8:50:09 PM
विज्ञान ने ही दुनिया को दी नई दिशा, बच्चों में रूचि जगाने की जरूरत

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


25वीं जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 का आयोजन साइंस फॉर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय एमजेके प्लस टू विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान से दुनिया को नई जानकारियां मिलती है, िजससे दुिनया को काफी दिनों तक मानव जीवन के लिए बचा कर रखा जा सकता है। विषय प्रवेश कराते हुए बाबू लाल झा ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस का इतिहास काफी समृद्ध व गौरवशाली रहा है और अनेक बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भी लहरा चुके हैं। मूल्यांकन सत्र के नेतृत्वकर्ता राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक विजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों में वैज्ञािनक जागृति उत्पन्न कर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।  मूल्यांकनकर्ता के रूप में पुष्पलता प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, डा.सुरेश नारायण, अवनीश सुमन, बृजेश्वरम चौधरी, पंकज वर्मा, मुकेश कुमार चौधरी, किरण कुमारी, जीतेन्द्र कुमार चौधरी शामिल रहे। इस दौरान कुल छह प्रोजेक्ट का चयन किया गया, जो राज्य स्तर पर चलाया जाएगा। प्रकृति कुमारी, प्रभावती उवि मोतिहारी, रूपम राज एमजेके मोतिहारी, आलोक कुमार बैठा उवि जिहुली, सोनी कुमारी प्रोजेक्ट उवि केसरिया, श्याम कुमार सिंह उवि जहींगरा, मनु कुमार उवि घोड़ासहन का चयन किया गया। सर्वश्रेष्ठ शहरी विद्यालय प्रभावती गुप्ता मोतिहारी व सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण विद्यालय उवि जिहुली घोषित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ सीताराम प्रसाद यादव, जिला सचिव नवल किशोर सिंह, जीतेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, अनुज कुमार, इरफानुल करी, बुन्नीलाल ठाकुर, वीरेन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला संयुक्त समन्वयक डा.विनय पांडेय की भूमिका सराहनीय रही। संचालन जिलास्कूल के शिक्षक व साइंस फॉर सोसाइटी के संयुक्त सचिव लोकेश कुमार पांडेय ने किया। 


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS