ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मवेशी की नस्ल सुधार कर करें अधिक आमदनी : राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 18/9/2017 6:42:25 PM
मवेशी की नस्ल सुधार कर करें अधिक आमदनी : राधामोहन

पीपराकोठी : भारत सरकार का कृषि मंत्रालय किसानों के हित में आये दिन एक से बढ़कर एक योजना को लागू कर किसानों को लाभान्वित करने का काम कर रहा है। खासकर पीपराकोठी कृषि विज्ञान केन्द्र में 1860 किसानों ने जुलाई 2017 से अब तक पशुपालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत नस्ल के सिमेन को ले जाकर गाय के नस्ल में सुधार कर आज अच्छी आमदनी कर रहे हैं। आज भी 60 पशुपालक प्रशिक्षक ले रहे हैं। उक्त बातें रविवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगले अक्टूबर माह से गुड़ की प्रोसेसिंग आरंभ हो जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि किसान प्रशिक्षण लेकर खुद गुड़ उत्पादन कर सकते हैं। इस कार्य को अगर सोसायटी के माध्यम से करते हैं, तो उत्पादन तो बढ़ेगा ही वे 35 की बजाय 90 से 100 रुपये किलो गुड़ को बेच कर अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं। गन्ने की इंटर क्रापिंग विधि से खेती पर जोर देते हुए कहा कि इस विधि से किसान गन्ने के साथ अन्य फसल का उत्पादन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। चारा उत्पादन के संबंध में कहा कि यहां नई वेराइटी के जई के साथ कम समय में चारा तैयार होने की नर्सरी केविके में उपलब्ध है। यहां के नर्सरी से किसान चारा को ले जाकर उत्पादन भी कर रहे हैं. मधुमक्खी के प्रोसेसिंग युनिट भी कार्य कर रही है. देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में 10 कृषि वैज्ञानिक को तैनाती करने का सरकार का लक्ष्य है, जबकि पीपराकोठी में आज भी 10 वैज्ञानिक उपलब्ध है। मौके पर केविके के कार्यक्रम समन्वयक डा के.के झा, वैज्ञानिक डा अरविंद कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मुखिया रवीन्द्र सहनी, संतोष शर्मा, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, मीडिया प्रभारी टुना गिरि, विधानसभा प्रभारी कामेश्वर चौरसिया व प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS