ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केंद्रीय कारा के कक्षपाल रवीन्द्र की हत्या मामले में पुत्र ने डीजीपी के िखलाफ दायर की हाईकोर्ट में याचिका
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2017 9:16:07 PM
केंद्रीय कारा के कक्षपाल रवीन्द्र की हत्या मामले में पुत्र ने डीजीपी के िखलाफ दायर की हाईकोर्ट में याचिका

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


केन्द्रीय कारा, मोतिहारी में कार्यरत कक्षपाल रवीन्द्र राय की हत्या के मामले में उनके बेटे नीरज राय ने डीजीपी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आईजी मुजफ्फरपुर रेंज, एसपी पूर्वी चम्पारण व नगर थाने के एसएचओ को भी पार्टी बनाया गया है। कांड का खुलासा नहीं होने, किसी की गिरफ्तारी नहीं व मामले के अभिलेखों के बारे में मांगने पर भी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है। नीरज ने बताया कि उसके पिता की हत्या के दो वर्ष बीत गये। पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। हत्या के कारण तक का पता नहीं लगाया गया। हत्यारे को चिह्नित या किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया। इस मामले में पुलिस की भूमिका अब तक टाल-मटोल वाली रही है। वह केस की प्रगति के बारे में जानकारी भी चाहता है तो संबंधित पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बताते। पिता की हत्या क्यों व किसने की, मुझे अब तक इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी। इसके बाद मैंने हाईकोर्ट का सहारा लिया। बता दें कि केन्द्रीय कारा में तैनात कक्षपाल रवीन्द्र राय (50) का शव 08 जुलाई 15 की शाम रेलवे कोर्ट स्टेशन के समीप शाम में झाड़ी से बरामद किया गया था। उसकी हत्या चाकू से गोदकर की गयी थी। जेल उपाधीक्षक राजेश कुमार राय के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। कक्षपाल बक्सर जिले के कमरपुर गांव के रहने वाले थे। अभी तक यह मामला पेंडिंग है।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS