ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मधुबन में स्पर्शाघात से बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बवाल, सड़क जाम, तोड़फोड़
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2017 9:12:44 PM
मधुबन में स्पर्शाघात से बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बवाल, सड़क जाम, तोड़फोड़

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मधुबन में शुक्रवार को करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। इससे गुस्साये लोगों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने शव को एनएच 104 के मलंग चौक पर रखकर आगजनी करते हुए तीन घंटे तक सड़क जाम किया। बिजली सब स्टेशन में भी तोड़फोड़ की। यह देख सब स्टेशन के सभी कर्मी भाग निकले। सब स्टेशन के पास हिंसक झड़प व रोड़ेबाजी भी हुई। इसमें चार लोग जख्मी हो गए। लोगों के अनुसार, बिजली मिस्त्री हीरा लाल ठाकुर (45) की मधुबन-सरैया पथ पर 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। वह मानव बल के रूप में काम कर रहा था। वह थाना क्षेत्र के बारामंगरू का निवासी था। कृष्णानगर पंचायत के वार्ड 13 का पंच भी था। घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबन में जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने एनएच 104 के मलंग चौक पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। दो बजे दिन से लगा जाम करीब 5 बजे शाम तक रहा। इससे आमजनों व यात्रियों को भारी परेशानी हुई। लोगों ने बिजली सब स्टेशन में भी तोड़फोड़ की। यह देख सब स्टेशन के सभी कर्मी फरार हो गये। मलंग चौक की दुकानें भी फटाफट बंद हो गयी। इस दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व रोड़ेबाजी भी हुई। झड़प में टीकम के संजय मेहता, सवंगिया के प्रदीप कुमार, बारामंगरू के हीरालाल पासवान व अजय पासवान घायल हो गये। दो घायलों का एक निजी नर्सिंग होम व दो का इलाज पीएचसी में हुआ। गुस्साए लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी व घटना की जांच की मांग को लेकर मुखिया कमलेश चौधरी, सरपंच मनोज कुमार सिंह व विनय यादव आदि के नेतृत्व में सड़क पर धरना भी दिया। एसडीओ शैलेश कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने अन्य पुलिस अधिकारियों व सांसद प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुखिया दीनानाथ प्रसाद के साथ पहल कर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। एसडीओ ने बताया कि बिजली मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर आदि कागजी प्रक्रिया पूरी कर विभाग को भेज दी जाएगी। विभाग द्वारा 4 लाख रुपये व जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचायती राज अधिनियम के तहत 5 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जायेगा। इधर, विभाग के एसडीओ सुचित कुमार ने बताया कि 15 दिनों के अंदर परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा। कैसे हुई घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हीरालाल मधुबन-सरैया पथ पर 11 हजार के हाईटेंशन तार में काम कर रहा था। इसके लिए उसने सब स्टेशन में जाकर शटडाउन ले लिया था। इसके बाद भी अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से झटके के साथ जमीन पर गिर गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS