ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एसडीएम की पहल के बाद खुला अरेराज नगर पंचायत कार्यालय का ताला, होगी आरोपों की जांच
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2017 7:15:18 PM
एसडीएम की पहल के बाद खुला अरेराज नगर पंचायत कार्यालय का ताला, होगी आरोपों की जांच

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


अरेराज नगर पंचायत कार्यालय अरेराज में मुख्य पार्षद व उनके समर्थक पार्षदों द्वारा की गयी तालाबंदी शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर दण्डाधिकारी की उपस्थिति में समाप्त कर दी गयी। ताला खुलने से लेकर इन्वेंटरी तैयार करने तक की वीडियोग्राफी भी करायी गयी। मालूम हो कि 6 सितम्बर को मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार उर्फ मंटु दुबे, उपमुख्य पार्षद भिखारी साह व इनके समर्थक पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर विभिन्न तरह का आरोप लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी। जिसके बाद से नगर पंचायत का कार्य बाधित हो गया था। विभिन्न आवश्यक कार्य को लेकर लोग कार्यालय का चक्कर लगा लौट रहे थे। आम जनता की समस्या व बाधित विकास कार्य को देखते हुए वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगने के बाद एसडीएम विजय कुमार पाण्डेय ने गुरुवार की शाम उपमुख्य पार्षद, अन्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की थी। बैठक में दोनों पक्षों का बात सुनने के बात कार्यालय का ताला खोलने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए एसडीएम ने दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया। दण्डाधिकारी सह कार्यपालक दण्डाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, ओपी थाना के एसआई अजित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर, उपमुख्य पार्षद भिखारी साह, पार्षद विजय शर्मा, लोकेश कुमार, कार्यालय के बड़ा बाबू अशेश्वर पाण्डेय, पार्षद प्रतिनिधि बंगाली राम, पंकज कुमार आदि की उपस्थिति में कार्यालय का ताला खोल दिया गया। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने कहा कि उनका किसी भी पार्षद व कर्मी से गिला शिकवा नहीं है। वहीं मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार दूबे का कहना था कि कार्यपालक पदाधिकारी पार्षदों को मान सम्मान नहीं देते है। कार्य पूरा करने के बावजूद भुगतान लंबित है। विकास कार्य बाधित नहीं हो, इसलिए कार्यालय का ताला खोल दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नियम से हटकर कई तरह का कार्य करते हैं, जिसकी जांच करायी जायेगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS