ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अब तक डेढ़ लाख लोगों के खाते में भेजी गई नकद सहायता राशि
By Deshwani | Publish Date: 13/9/2017 8:39:56 PM
अब तक डेढ़ लाख लोगों के खाते में भेजी गई नकद सहायता राशि

- प्रभारी मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, राहत कार्यों की हुई समीक्षा

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 पूर्वी चम्पारण में आयी प्रलंयकारी बाढ़ के बाद राहत सामग्री वितरण और फसल क्षति के अलावा अन्य सहायता मुहैया कराने के लिए प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने बुधवार को राहत कार्यों की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि समाहरणालय के राधाकृष्ण भवन में हुई समीक्षा बैठक से राजद के चार विधायक अनुपस्थित रहे और उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए भेजा। समीक्षा बैठक में डीएम के अलावा जिले के सभी विभागों के अधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले के करीब छह लाख परिवारों के बीच जारी राहत कार्य की प्रखंड और अनुमंडलवार जानकारी ली और त्रुटियों को अविलंब सुधारने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जिले के चार लाख परिवार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसमें से 1.5 लाख लोगों के खातों में आरटीजीएस माध्यम से नकद सहायता राशि भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का तेजी से वितरण कराया है और 2.5 लाख लोगों को नकद सहायता राशि का चार दिनों में भुगतान करा दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन राहत राशि के वितरण के साथ-साथ फसलों की क्षति का भी आकलन कर रही है और किसानों को भी शीघ्र ही मुआवजा दे दिया जाएगा।
विनोद नारायण झा ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ बाढ़ के बाद फैलने वाली महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी जोर-शोर से काम कर रहा है। राजद विधायकों की अनुपस्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वयं बैठक में रहना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपने-अपने प्रतिनिधियों को भेजा है जिनसे लिखित सुझाव प्राप्त हुए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS