ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मेहसी में वाहन की ठोकर से बाइकसवार की मौत, दूसरा घायल
By Deshwani | Publish Date: 2/9/2017 8:34:28 PM
मेहसी में वाहन की ठोकर से बाइकसवार की मौत, दूसरा घायल

मेहसी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मेहसी थाना क्षेत्र के मंगराही के समीप राजमार्ग 28 पर शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात वाहन की ठोकर से जहाँ 42 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक की पहचान मेहसी के हसनपुर अहमद निवासी प्रमोद साह के रूप में कई गई है । पुलिस ने आवश्यक करवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है । घायल कस्वा मेहसी निवासी अशोक महतो को प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में एसकेएमसीएच मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया । दोनों बाइक (बी आर 06 बी ई 3697 ) पर सवार थे । घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि दोनों आई स्मार्ट बाइक से मुज़फ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना स्थित साढा गांव से लौट रहे थे । वे लोग जैसे ही मंगराही के पास पहुँचे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी । ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पीएचसी मेहसी लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद मुज़फ्फरपुर जाने के क्रम में प्रमोद की मौत हो गई । प्रमोद अपने परिवार का एकमात्र सहारा था । इसके निधन के बाद पत्नी सती देवी पर तीन पुत्रियों काजल, नेहा, मणि व एक पुत्र सोनू की परवरिश का बोझ आ पड़ा है । मुखिया कपिलमुनि सहनी ने अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रुपये का सहयोग दिया है ।



image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS