ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के रास्ते सोमेश्वर नाथ धाम जा रहे श्रद्धालु, हर-हर महादेव से गूंजा कांवर पथ
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2017 8:42:38 PM
मोतिहारी के रास्ते सोमेश्वर नाथ धाम जा रहे श्रद्धालु, हर-हर महादेव से गूंजा कांवर पथ

- शनिवार को डाक कांवरियों की सेवा में जुटा रहेगा शहर, देवापुर में चार दिनी जलबोझी मेला शुरू

माधुरी रंजन की रपट


अनंत चतुर्दशी अवसर पर सोमेश्वनाथ अरेराज जाने वाले डाक बम व कांवरियों की सेवा के लिए कांवरिया पथ पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाने का सिलसिला जारी है। बता दें कि शनिवार को इस मार्ग से होकर गुजरने वाले कांवरियों के लिए जगह-जगह शिविर लगा रात भर इनकी सेवा की जाती है। इस दौरान मोतिहारी शहर में भी मेला का दृश्य रहता है। कांवर पथ रोशनियों से जगमग रहता है। इधर पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर बेलवा बागमती लाल बकरा नदी संगम घाट पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले चार दिवसीय जल बोझी मेला का शुभारंभ  संयुक्त रुप से क्षेत्रीय विधायक लालबाबू गुप्ता, जिलाधिकारी व एसपी ने किया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, मनोज कुमार रजक ,एएसपी बमबम चौधरी के साथ कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । जिला पदाधिकारी रमन कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को मेला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व को मनाने की अपील की  । उन्होंने कहा कि इस बार दोनों समुदायों का बकरीद और सुप्रसिद्ध अरेराज समेश्वर नाथ महादेव पर  जलाभिषेक को लेकर मेला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है ,सभी जगहों पर CCTV कैमरा एवं वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है । इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS