ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाढ़ राहत: सांसद पप्‍पू यादव ने खुद सिर पर उठाया राशन का बोरा
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2017 8:30:25 PM
बाढ़ राहत: सांसद पप्‍पू यादव ने खुद सिर पर उठाया राशन का बोरा

 पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव आज एक बार फिर बाढ़ राहत कार्य के दौरान चर्चा में आ गए। सांसद ने बाढ़ पीडि़तों के लिए आए राशन से भरे बोरे को खुद अपने सिर पर रखकर लोगों के बीच ले गये। इसके बाद पप्‍पू यादव की तस्वीरें वायरल हो गई। वो सिर पर बोरा उठाए हुए हैं, उनके आस-पास लोगों का हुजूम जमा है. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब पप्पू यादव मधेपुरा के उदाकिसुनगंज में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान सांसद ने एक बार फिर केंद्र व राज्‍य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों के किसानों के कर्ज माफ कर दिया जाय। इसके साथ ही उनके पुनर्वास के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की जाय। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के 20 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। लाखों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन राज्‍य सरकार की ओर से राहत व पुनर्वास के बेहतर इंतजाम नहीं किए गए।

बता दें कि यह कोई पप्पू यादव की जन सेवा की यह कोई पहली तस्वीर नहीं है। कभी वो अपनी बुलेट से बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकल पड़ते हैं,तो कभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खुद खाना बनाते दिख जाते हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS