ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पीपराकोठी में कंटेनर ने महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2017 8:22:40 PM
पीपराकोठी में कंटेनर ने महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत

- आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम

पीपराकोठी। सौरभराज पप्पू


  राजमार्ग-28 पर थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने शुक्रवार को करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर से सिवान जा रहे कंटेनर ने एक महिला को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत महिला बरकुरवा निवासी प्रसिद्ध पटेल की 45 वर्षीय पत्नी फुला देवी है। पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर डुमरियाघाट से चालक सहित पकड़ लिया। इधर घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ललित कुमार झा, बीडीओ रितेश कुमार ने पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया, वही तीन हजार रुपये नकद दिए गए। जबकि ग्रामीण पीड़ित परिवार को आवास का लाभ देने, कंटेनर के चालक को सामने लाने की मांग पर डटे रहे। बाद में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, सीओ ललित कुमार झा व बीडीओ रितेश कुमार के काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। बताया जाता है कि शनिवार को फुला के घर कांवर पूजा का आयोजन था। घर व दरवाजे की लिपाई-पुताई के लिए वह गोबर लेने रोड पर गई थी। इस दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर उसे कुचलते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त महिला के फेफडे़, सहित अन्य भाग शरीर से अलग हो गए।  घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. पति प्रसिद्ध पटेल, पुत्र अभिमन्यु, नीरज, अभय व पुत्री श्यामा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS