ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सोमवार के बाद चालू होगा क्षतिग्रस्त पकड़ीदयाल मोतिहारी पथ
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2017 8:51:06 PM
सोमवार के बाद चालू होगा क्षतिग्रस्त पकड़ीदयाल मोतिहारी पथ

- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलबोझी को लेकर एसपी संग घाट का किया निरीक्षण
पकड़ीदयाल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 बाढ़ से टूटे पकड़ीदयाल- मोतिहारी पथ को दो दिनों के अंदर चालू कर दिया जाएगा। उक्त बातें डीएम रमन कुमार ने पकडीदयाल अनुमंडल परिसर में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने सबसे पहले अनुमंडल स्थित इंडोर स्टेडियम में राहत पैकिंग का निरीक्षण किया । जहां दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित प्रमोद कुमार से राहत पैकिंग में डाली जा रही राहत सामग्रियों की सूची पूछी। जिसका वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, इस कारण डीएम ने उनको फटकार लगाई। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस घर में एक सप्ताह तक बाढ़ का पानी जमा रहा है, उस परिवार को हर हाल में राहत उपलब्ध कराएं । राहत सूची में नाम भी दर्ज करते समय यह भी ध्यान रहे कि गलत व्यक्ति का सूची में नाम दर्ज ना हो। किसान के लिए फसल क्षति का मुआवजा अलग से दिया जाएगा,किसान को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बैठक में नीतिन कुमार ने जबतक पकड़ीदयाल मोतिहारी पथ प्रारंभ नहीं होता है, जनहित में अलग से दो चिकित्सक पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिनियुक्त कराने की बात कही। जिसे डीएम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । डीएम श्री कुमार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायत की बाढ प्रभावित सड़कों की सूची भी उपलब्ध कराने की बात कही,जिसे सरकार तक भेजा जा सके। मौके पर एसडीओ शैलेश कुमार, महमूद आलम , वीडियो शशिकांत प्रसाद, जनप्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद, नितिन कुमार ,सुरेश सिंह ,सुभाष मिश्रा, राजन सिंह, संजय कुशवाहा मौजूद थे।
इधर पताही प्रखंड के देवापुर घाट पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलबोझी को लेकर घाट का निरीक्षण जिलाधिकारी रमन कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS