ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
डीएम के औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल में मिली गड़बड़ी, दिए सख्त निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 25/8/2017 8:52:18 PM
डीएम के औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल में मिली गड़बड़ी, दिए सख्त निर्देश

- संबंधित विभाग प्रमुख को लगाई फटकार, दी व्यवस्था सुधार की नसीहत
- जुलाई माह में किस डॉक्टर ने कितने मरीजों का किया इलाज, मांगी सूची   

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


डीएम रमण कुमार ने शुक्रवार की संध्या सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सारी सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। चिकित्सकों को सेवा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने जुलाई माह में किस डॉक्टर ने िकतने मरीजों का इलाज किया, इसकी रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने इस दौरान कुंडवाचैनपुर के तेलहरा खुर्द निवासी मरीज राजकुमार बैठा से इलाज व दवा आदि की बाबत जानकारी ली। आइसीयू में भर्ती शहर के आजादनगर मठिया निवासी मरीज गफ्फार खां के परिजन ने बताया कि रात में डॉक्टर व नर्स नहीं रहते, दवा भी बाहर से मंगानी पड़ती है। इस बाबत सीएस डॉ.प्रशांत कुमार से कहा कि 60 लाख की आबादी को ऐसे नहीं रख सकते, व्यवस्था में जल्द सुधार कराएं। डीएम ने डीएस डा. मनोज कुमार से जब पूछा कि अस्पताल में कितनी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इस पर डीएम ने कहा कि आपकी िजम्मेवारी अधिक बनती है, अगर काम से थक गए हैं तो अस्पताल से तबादला करवा लें। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल परिसर में खुले में शौच करने या धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व दवाओं के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने की बात कही।




image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS