ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
जम्मू कश्मीर पीएनबी के 99 लाख के चेक क्लियरेंस का मामला : जालसाज गिरोह का हाथ
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2017 11:12:49 AM
जम्मू कश्मीर पीएनबी के 99 लाख के चेक क्लियरेंस का मामला : जालसाज गिरोह का हाथ

 मोतिहारी, (हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 98 लाख 85 हजार के जाली चेक के पीछे एक बड़े जालसाज गिरोह का हाथ है। इस जालसाजी में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिला पुलिस व पटना एटीएस ने गिरफ्तार तीनों जालसाजों से गहन पूछताछ के साथ तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की, लेकिन उनका किसी संदिग्ध संगठनों से कनेक्शन उजागर नहीं हुआ। 

 
मामले की गहन पड़ताल के बाद मंगलवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जालसाज गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी मो. हारून उर्फ डॉक्टर है। वह दिल्ली के वेल्कम नाला के पूर्व का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली जायेगी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर मेहसा फरकपुर निवासी मो. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। अखलाक ने ही दिल्ली के मो. हारून उर्फ डॉक्टर के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि जाली चेक क्लियरेंस कराने के लिए उसी ने दिया था।
 
इसमें अखलाक के साथ तुरकौलिया मठवा के मोतीलाल चौधरी व चिरैया माधोपुर के मो आशिफ एकबाल की अब तक गिरफ्तारी हुई है।एसपी ने पूरे घटना को विस्तार से बताते हुए कहा कि मो. हारून ने जम्मू कश्मीर बारामुला पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक का एकाउंट नंबर पता किया। उसके बाद उस एकाउंट नंबर का चेक स्केन कर निकला। बैंक का जाली मुहर व एकाउंटर होल्डर एमोजोन कंपनी के अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर उसने चेक अखलाक को क्लियरेंस के लिए दिया। अकलाख के माध्यम से चेक मो. आशिफ एकबाल के हाथों मोतीलाल चौधरी तक पहुंचा। मोतीलाल ने चेक पर अपना नाम व हस्ताक्षर कर ग्रामीण बैंक मेन ब्रांच में चेक जमा किया। ग्रामीण बैंक ने क्लियरेंश के लिए चेक को पीएनबी में भेजा, जहां जांच-पड़ताल में चेक जाली निकला। 
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जरूरत पड़ी तो रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जायेगी। छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत कर रहे थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS