ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल स्टेशन रोड में बड़े-बड़े गड‍्ढे, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 7:53:44 PM
रक्सौल स्टेशन रोड में बड़े-बड़े गड‍्ढे, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


लगातार बारिश के कारण रक्सौल शहर व ग्रामीण इलाकों का जन- जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। गुरुवार को शहर के बाजार में लोगों की संख्या न के बराबर रही। उसके बाद से लगातार सुबह के 11:30 बजे तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। कुछ देर पुन: 3 बजे के बाद से बारिश शुरू हो गई। प्रखंड कार्यालय में लगे वर्षा मापक यंत्र के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इधर, बारिश के कारण शहर के निचले इलाके नेपाली स्टेशन, अहिरवा टोला, अनुमंडल कार्यालय के पिछे, कौड़िहार रोड आदि में जलजमाव हो गया है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं शहर की सभी सड़कें कीचड़ से भर गयी है। स्टेशन रोड में बड़े बड़े गढ्ढे होने से जल जमाव से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। राहत की बात यह रही है कि मेन रोड में नाले की उड़ाही का काम पूरा हो जाने के कारण इस बार शहर के सब्जी बाजार व मेन रोड में जलजमाव व नाले का पानी सड़क पर नहीं आया है। मौसम पूर्वानुमान की माने तो शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। पुर्वानुमान के अनुसार बारिश कम होगी लेकिन आसमान में पूरे दिन बादल छाये रहेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS