ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में ट्रक से कुचलकर मां व दुधमुहे बच्चे की गई जान, पुलिस के खिलाफ उबला गुस्सा
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 8:25:40 PM
रक्सौल में ट्रक से कुचलकर मां व दुधमुहे बच्चे की गई जान, पुलिस के खिलाफ उबला गुस्सा

आक्रोशित लोगों को समझाते थानाध्यक्ष

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 शहर के जानलेवा जाम ने गुरुवार की शाम मां मुन्नी खातून व 6 माह के दुधमुहां बच्चे सोनू की जान ले ली। आदापुर थाना क्षेत्र के इनरवा गांव के रहने वाला नूर मोहम्मद अपनी पत्नी मुन्नी खातून की आंख दिखाकर वापस आदापुर जा रहा था। इसी दौरान थाना से 50 मीटर की दूरी पर पंकज स्वीट‍्स के सामने जाम में फंस गया। जाम में फंस नूर असंतुलित होकर मोटरसाइकिल समेत ट्रक के पहिये के बीच गिर गया। हालांकि नूर बाल-बाल तो बच गया, मगर पीछे के पहिये की चपेट में मुन्नी व उसकी गोद में सोया सोनू आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इस मौत से शहर के लोग गुस्से में आ गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ट्रक को बीच रोड में लगाकर लोग मेनरोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे। लोगों का आरोप था कि पुलिस शहर में वाहन प्रवेश नहीं करने का नियम रोज बनाती है। पैसा लेकर वाहन रोज आते है और इस जाम में लोग रोज परेशान होते हैं। हालांकि थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा लोगों को यह समझा रहे थे कि कल से शहर में दिन में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देंगे। दिन के 10 बजे से शाम के 6 बजे तक बड़े वाहनों को नहीं आने देंगे। मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार व हरैया थानाध्यक्ष कुमार रौशन भी पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर महिला का शव थाना ले गये। थाना के सामने शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी, जिसे पुलिस बल द्वारा हटाया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS