ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
कलाम को सलाम कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति को दी गई श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 7:13:41 PM
कलाम को सलाम कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति को दी गई श्रद्धांजलि

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय नगर भवन में पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर कलाम को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक श्रीनारायण मुनि, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, नगर पार्षद गुलरेज शहजाद, डा.शशांक, डा.दीपक कुमार, अरूण कुमार व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव मो.जुबैर, मुन्ना भाई ने किया। इसके बाद ख्वाब फाउंडेशन द्वारा संचालित छात्रावास के बच्चों अवनीश, विवेक, रंजीत, सुजीत, रोशन व सोनू ने भाव नृत्य पेश किया। रतन डांस एकेडमी के बच्चों ने भी नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। इसके बाद डा कलाम की जीवनी पर आधारित डाक्यूमेंट्री कहानी कलाम की, का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान मोटिवेशनल कार्यशाला का भी आयोजन हुआ, मुख्य वक्ता मुन्ना भाई, मो जुबैर व संजय कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक युवा का सफल हो जाना, देश की सबसे बड़ी सेवा है। खुद की सफलता के साथ अपने गांव को विकसित करने की पहल होनी चाहिए। वहीं युवा शिक्षक जुबैर ने कहा कि हमें पूरे जोश व जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने में लग जाना चाहिए। युवा अगर चाहे तो असंभव को संभव कर सकता है। वहीं मोटिवेटर व चिंतक संजय कुमार उर्फ अवतार सर ने कहा कि किसी भी कार्य को अंजाम तक पहंुचाने के लिए आपसी समन्वय के साथ रणनीति होनी चाहिए।
कार्यक्रम के अगले चरण में पैनल डिस्कशन का आयोजन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के बीच कराया गया, जिसका विषय भारत को 2020 तक विकसित राष्ट्र बनाने में राजनीति एवं युवाओं की भूमिका था। इसका संचालन युवा संपादक विकर्ण राज वर्मा ने किया। इसमें रालोसपा से रामपुकार सिन्हा, एनएसयूआई से बिट‍टू यादव, जाप से लक्ष्य कुमार सिंह, बीजेपी से अनवर फारूखी व जदयू से दिलीप कुमार कुशवाहा शामिल रहे।
वहीं युवाओं का मन टटोलने के लिए वाद-विवाद प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शाहिबा परवीन, करिश्मा भारती, अमरेन्द्र कुमार, कुमोद रंजन, कुमारी प्राची, मनीषा सिंह, रितेश भारद्वाज, रवि रोशन कुमार व आरती कुमार ने हिस्सा लिया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार व प्रशांत कुमार को स्टार परफारमर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं डा.दीपक कुमार, पत्रकार नीरज कुमार, आलोक फाउंडेशन के आलोक कुमार, कृषक उमाशंकर प्रसाद को विजनरी आफ 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंपारण का परचम लहराने वाली अभिलाषा भारती को शाइनिंग स्टार आफ चंपारण, युवा समाजसेवी पप्पू कुमार को मिस्टर चंपारण अवार्ड, प्रसिद्ध रेडियो क्रिकेट कमेंटेटर लिटिल गुरु को यंग एचीवर अवार्ड, महिला समाजसेवी शिक्षिका डा.कीर्ति कुमारी को चंपारण गौरव सम्मान व किसानों के हक के लिए संघर्षशील किसान हरिदयाल कुशवाहा को ग्रामीण रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रतिभा अद्यानंद गौतम व योगेश ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि रोशन, उज्जवल कुमार, ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी, राजन कुमार, कुंदन कुमार कश्यप, इंद्रदीप, प्रणय कुमार, विवेक कुमार, अमरेश कुमार, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार,अतुल आनंद, निखिल कुमार िसंह, सुनील कुमार आदि की महती भूमिका रही।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS