ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
फी के नाम पर अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने काटा बवाल, एचएम गायब
By Deshwani | Publish Date: 25/7/2017 8:31:07 PM
फी के नाम पर अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने काटा बवाल, एचएम गायब

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी


हरसिद्धि थाना क्षेत्र कीजागापाकड़ पंचायत के हाई स्कूल जागापाकड के छात्र- छात्राओं ने मंगलवार को फी के नाम पर अवैध वसूली को लेकर विद्यालय में बवाल काटा और प्रधानाध्यापक एवं लिपिक के विरोध में नारेबाजी की। वहीं विद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार ने एएसआई अजीत कुमार सिंह को सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा। वहां छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। आरोप था कि प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद पांडेय एवं लिपिक परीक्षा फी के नाम पर चार-चार सौ रुपए अवैध वसूल किए हैं। प्राप्ति रसीद मांगने पर प्रधानाध्यापक एवं लिपिक दो दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। कार्यालय की चाबी उन्हीं के पास होने के कारण अर्धवार्षिक परीक्षा दो दिनों से नहीं हो सकी है । इतना ही नहीं सरकारी विभिन्न योजनाओं की राशि का भी गबन कर लिए हैं । कई बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है। एएसआई अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक एवं लिपिक के मोबाइल पर फोन किया गया तो प्रधानाध्यापक का मोबाइल बंद था और लिपिक ने फोन उठाकर काट दिया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक एवं लिपि के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। एएसआई श्री सिंह द्वारा अविलंब कार्रवाई  किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद हंगामा शांत हुआ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS