ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शिक्षकों ने किया ताला बंदी
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 9:45:02 AM
शिक्षकों ने किया ताला बंदी

मोतीहारी, (हि.स)। बिहार प्रदेश के मोतीहारी जिले में परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने तालाबंदी करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। इसमें मृत शिक्षकों के आकस्मिक निधन पर उनके परिजन को सहायता राशि दिलवाने, सातवें वेतन का निर्धारण कैम्प लगाकर करने, शिक्षक व शिक्षिकाओं के चिकित्सकीय व मातृत्व अवकाश का वेतन भुगतान करने व विभागीय कार्य कराने में अवैध उगाही पर रोक लगाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। 
धरने में मृत शिक्षक मनोज गिरि की पत्नी मुन्नी देवी की तीन बच्चों के साथ शिक्षक बैठे थे।श्रीमतीज गिरि मध्य विद्यालय सोनबरसा में शिक्षक थे। वर्ष 16 में 29 अगस्त को उनका बीमारी से निधन हो गया। लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग से कोई सहायता राशि नहीं मिली। कई बार दौड़ लगाने के बाद महज आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। वहीं संघ के जिला पर्यवेक्षक सह प्रखंड अध्यक्ष सूर्यकांत पाठक ने बताया कि उक्त विद्यालय के ही एक अन्य शिक्षक रामएकबाल दास की भी मृत्यु हुई है। लेकिन उनके परिजनों को भी विभागीय सहायता राशि नहीं मिली। 
बाद में बीईओ अजेयेश्वर पांडेे ने मोबाइल पर इन मांगों की दिशा में जल्द से जल्द से कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना तोड़ा गया।प्रखंड बताया कि यदि बीईओ साहब इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सचिव दिनेश कुमार, प्रवक्ता रामविनय गिरि, चन्द्रिका सहनी, उमेश कुमार, आदर्श कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र सहनी आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS