ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाइक समेत बस के साथ कुछ दूर तक घसीटता चला गया युवक, बच गई जान, लोगों ने कहा-दैवी कृपा
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2017 9:06:11 PM
बाइक समेत बस के साथ कुछ दूर तक घसीटता चला गया युवक, बच गई जान, लोगों ने कहा-दैवी कृपा

एनएच पर मठिया चौराहा पर हादसे के बाद जुटी भीड़

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 छतौनी थाना क्षेत्र के मोतिहारी-बेतिया एनएच-28 में मठिया जिरात चौक पर रक्सौल की तरफ से आ रही शीत बसंत बस गाड़ी संख्या बीआर 06 पीडी 2698 ने चौक पर रोड के किनारे खड़ी बाइक पर सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बाइक के पीछे सवार व्यक्ति तो दूर फेंका गया, जबकि बाइक चालक बस के साथ कुछ दूर तक घसीटता रहा, लेकिन ईश्वर ने उसे बचा लिया। जबकि बाइक बस के अंदर चली गई। बता दें कि बाइक चालक पिपराकोठी के झझरा गांव का रहने अशोक कुमार है। वर्तमान में वह बेलबनवा मुहल्ला में रहता है। वह श्री प्लस कंपनी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रैक्टर ढाका रोड से तुरहा टोली होते हुए एनएच 28 पार करने के लिए जैसे हीं एनएच पर चढ़ा, इसी बीच रक्सौल से आ रही शीत बसंत बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खोते हुए रोड पर साइड में खड़ी बाइक को ठोक दिया। बता दें कि घायल बाइक चालक का प्राथमिक इलाज स्थानीय मठिया जिरात चौक के एचपी पेट्रौल पंप के समीप स्थित ओपल्स हॉस्पिटल में चल रहा है। घायल अशोक इस कदर डर चुका है कि घटना के बारे में उसे कुछ भी याद नही है। वहीं बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को चोट आई है, लेकिन ठीक है। छतौनी थाना ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि बस अभी घटना स्थल पर हीं खड़ी है। बस के चालक, खलासी व कंडक्टर घटना के समय हीं बस छोड़ भागने में सफल रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS