ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शौचालय की टंकी में घुसे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, तीसरा बेहोश
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2017 8:52:52 PM
शौचालय की टंकी में घुसे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, तीसरा बेहोश

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


नगर थाने के अवधेशपुरी कॉलोनी वार्ड संख्या-01 में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में घुसे दो मजदूरों की मौत दम घुटने से रविवार को हो गई। वहीं तीसरे मजदूर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। दोनों मजदूर रिश्ते में जीजा-साला थे। सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ले के दर्जी राय का घर बन रहा था। रविवार को मुफस्सिल थानेे के सुरहा निवासी ठेकेदार रामानंद प्रसाद का पुत्र रूपलाल प्रसाद अपने साथ दो मजदूरों को लेकर शौचालय की टंकी की सेंट्रिंग खोलने आया था। टंकी में पहले लखौरा थाने के बेलाश्रीपुर का मजदूर संतोष महतो घुसा, जब टंकी में उसका दम घुटने लगा तो उसे बचाने मुफस्सिल थाने के सुरहा डीह नपिवासी उसका बहनोई उपेन्द्र महतो बांस के सहारे टंकी में घुस गया। जब दोनों का दम घुटने लगा तो वे बचाव के लिए चिल्लाने लगे, िफर कुछ देर बाद शांत हो गए। बाद में ठेकेदार पुत्र रूपलाल प्रसाद खुद दोनों को निकालने के लिए टंकी में घुसा, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उसे तुरंत इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मृत मजदूर के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS