ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
विधायक ने किया 3 करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का कार्यारंभ
By Deshwani | Publish Date: 21/7/2017 8:23:36 PM
विधायक ने किया 3 करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का कार्यारंभ

मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी


करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली दो पक्की सड़कों का कार्यारम्भ हरसिद्धि विधायक सह विधानसभा के सचेतक राजेन्द्र राम ने शुक्रवार को किया। रघुनाथपुर पंचायत के भलुआ व सपही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़क का कार्यारम्भ करते हुए श्री राम ने कहा कि अगले पांच वर्षो में इस क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कों के पक्कीकरणका काम वे करेंगे। उन्होंने बताया की हाल ही में उन्होंने करीब 37 सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें दोनों सड़कों का आज से कार्य भी शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी पगडंडी सड़कों के पक्कीकरण के लिए वे संकल्पित है। सभी बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया व जदयू के वरीय नेता विनय कुमार सिंह, इंजीनियर विजय कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश चौधरी, जयलाल साहनी, मधुरेन्द्र सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, जितेंद्र सिंह, राजदेव यादव, रवीन्द्रनाथ सिंह कुशवाहा, प्रेमकुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS