ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
पेंशन राशि को लेकर लाभुकों का आदापुर प्रखंड पर हंगामा व प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 17/7/2017 8:05:22 PM
पेंशन राशि को लेकर लाभुकों का आदापुर प्रखंड पर हंगामा व प्रदर्शन

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत मिलने वाली पेंशन की राशि विगत 15 माह से बकाया होने के कारण सोमवार को आदापुर प्रखंड मुख्यालय पर लाभुकों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद व स्थानीय ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे मूर्तिया व दुबाहा पंचायत के सैकड़ो लाभुकों का कहना था कि विगत फरवरी 2016 से अबतक पेंशन की राशि नहीं दी जा रही है, जबकि आधार कार्ड की छायाप्रति व बैंक खाता संख्या की छायाप्रति संबंधित पंचायत सचिवों के पास कई बार जमा कराई जा चुकी है। लाभुकों ने स्थानीय प्रखंड कार्यालय व संबंधित कर्मियों पर लापरवाही करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वहीं रमेश कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर संवेदनशीलता बरतने तथा अविलम्ब पेंशन की राशि संबंधित लाभुकों के खाता में भेजने की मांग की। इधर लाभुकों के जमावड़ा को देखते हुए बीडीओ प्रभात रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सहायकों को वैसे पेंशन लाभुकों की सूची शीघ्र बनाने को कहा जिनके खाता में अबतक राशि नहीं जा पाई है। इसके साथ ही बीडीओ द्वारा अविलम्ब उक्त समस्या के समाधान कराकर राशि को खाता में भेजवाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर आक्रोषित पेंशन लाभूक शांत हुए। मौके पर नथुनी सिंह, राम विनय महतो, नन्द प्रसाद, सत्तार मियां, हनिफ देवान, आसमा खातुन, खोतैजा खातुन, असरफ मियां, सोबराती मियां, छोटेलाल साह सहित सैकड़ो पेंशन लाभूक मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS