ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
जिन घरों में शौचालय नहीं उनका 48 घंटे के अंदर करें सर्वे: बीडीओ
By Deshwani | Publish Date: 17/7/2017 8:01:41 PM
जिन घरों में शौचालय नहीं उनका 48 घंटे के अंदर करें सर्वे: बीडीओ


रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के मनरेगा कर्मी, जीविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान कर्मियों को लोगों के बीच जाकर स्वच्छता संबंधी जानकारी देने की नसीहत दी गई। बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रखंड की किसी भी पंचायत के किसी भी गांव का एक भी घर शौचालय विहीन नहीं रहना चाहिए। इसके लिए कर्मियों के बीच पंचायत दर पंचायत टीम गठित की गई और उन्हें निर्देश दिया गया कि आगामी 48 घंटे के बीच सर्वे करें,  जिन घरों में शौचालय नहीं है, उन्हे शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें व सरकार से मिलने वाले अनुदान की भी जानकारी दें। बैठक की शुरुआत में नव पदास्थापित बीडीओ ने कर्मियों के साथ परिचय किया। वहीं बीडीओ ने कर्मियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजना है कि हर घर में शौचालय बने ताकि पूरा देश खुला शौच मुक्त बन सके। मौके पर मेंटर राज कुमार सिंह, मनरेगा पीओ संजय कुमार, पशु चिकित्सक ओमप्रकाश प्रसाद, पंचायत सचिव कामेश्वर हजरा, मुख्तार बैठा, प्रेमशंकर प्रसाद, राघो ठाकुर, उमेश सिंह, रामेश्वर ठाकुर, विकास मित्र रामसिंहासन राम, मंजूषा कुमारी, उमाशंकर राम, शिवजी राम सहित अन्य मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS