ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अब निर्धन छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग, ली गई जाँच परीक्षा
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2017 8:23:11 PM
अब निर्धन छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग, ली गई जाँच परीक्षा

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


युवा सहयोग दल के तत्वावधान में निर्धन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं हेतु  नि:शुल्क कोचिंग के लिए जाँच परीक्षा स्थानीय भारती पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। जिसका उदघाटन दल के अध्यक्ष सुमित कुमार, महासचिव संतोष कुमार, गोविन्द पटेल, हर्षित रौनियार व अजीत कुमार ने किया। दल के अध्यक्ष सुमित कुमार एवं महसचिव संतोष कुमार ने बताया कि दल सरकारी विद्यालयों के सप्तम एवं अष्टम वर्ग के निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थिओं के  लिए नि:शुल्क कोचिंग की  व्यवस्था करने जा रही है। जिसमें अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों की पढाई होगी। आज इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जाँच परीक्षा ली गई, जिसमें 4 सरकारी मध्य विधालयों के 150 छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया।  इसके लिए उनका सूचीकरण किया गया था और प्रवेश पत्र दिया गया था। दोनों वर्गों के 40 -40 विद्यार्थिओं  का चयन  जाँच परीक्षा के आधार पर  किया जाएगा। इसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा। महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा नहीं मिलने के कारण निर्धन एवं मेधावी छात्र उपरोक्त तीन विषयों में अत्यन्त कमजोर रह जाते हैं।  दल के अभिषेक श्रीवास्तव , आन्नद तिवारी , अनूप कुमार, शौर्या तिवारी, बिक्की कुमार, असरफ  आलम, चन्दन कुमार, आशिष कुमार सिन्हा,  अभिषेक सिंह ,उदय कुशवाहा ,रविरंजन ,गणेश प्रसाद ,प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS