ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
लगातार हो रही बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासनिक तैयारियां तेज
By Deshwani | Publish Date: 11/7/2017 8:03:05 PM
लगातार हो रही बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासनिक तैयारियां तेज

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 सोमवार की रात करीब 12:30 बजे से लगातार हो सीमाई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस कारण शहर के सभी नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं बारिश में नगर परिषद द्वारा जलनिकासी के लिए किया गया वादा भी फेल हो गया है। रात में ही शहर के सभी नालों से पानी उपर से बहने लगा था जो दिन होते-होते काफी बढ़ गया। इधर, लगातार बारिश होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन नाले का पानी सड़क पर ही बहता रहा। जबकि नगर परिषद‍् द्वारा दावा किया जा रहा था कि बारिश से पूर्व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कर ली जायेगी। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। लोगों का कहना है कि नप द्वारा नाला सफाई के नाम पर केवल पैसे की उगाही होती है, जमीनी स्तर पर जैसे-तैसे काम कराकर राशि की बंदरबाट कर ली गई है। बारिश के कारण शहर के अहिरवा टोला, तुमरीया टोला, अनुमंडल कार्यालय के पीछे के इलाके, मौजे, कौड़िहार से नहरी रोड, कॉलेज रोड सहित अन्य इलाकों में नाला का पानी सड़क पर बहने के कारण काफी परेशानी हो रही है। कस्टम के पास बड़े गढ्ढे में पानी भरने से बड़ी छोटी नेपाल जाने वाली गाडियों,तांगा रिक्शा साइकल आदि के गढ्ढे में फँसने गिरने से यात्री चोटिल हो जा रहे हैं।
 
सामान्य है नदियों का जलस्तर

सोमवार की रात से हो रही बारिश का असर अभी सीमाई इलाके से बहने वाली नेपाली पहाड़ियों नदी पर नहीं देखने को मिला है। नदियों का जलस्तर सामान्य है। सीमाई इलाके से बहने वाली सरिसवा, तिलावे, गाद, बंगरी, पसाह, धतुहा सहित अन्य नदियों में जलस्तर सामान्य है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी है। एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि अभी जलस्तर नहीं बढ़ा है, फिर भी चौकीदारों के माध्यम से तटबंधों की निगरानी करायी जा रही है। वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए पीएचसी में आवश्यक दवाइयां मंगा ली गयी और ग्रामीण इलाको में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS