ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जेल से मिला था इशारा, दवा व्यवसायी से लूटना था पांच लाख रुपये
By Deshwani | Publish Date: 11/7/2017 5:30:30 PM
जेल से मिला था इशारा, दवा व्यवसायी से लूटना था पांच लाख रुपये

मोतिहारी,  (हि.स.)। शहर के आजादनगर निवासी दवा व स्वर्ण व्यवसायी राजीव रंजन उर्फ राजू को गोली मारने की साजिश मोतिहारी केंद्रीय कारा में रची गई थी। कारा से ही एक बदमाश ने अपने लोगों को इस बात की जानकारी दी कि राजू अपनी दुकान बंद कर पांच लाख रुपये लेकर निकलेगा, उसे लूट लेना है। घटना को अंजाम देने के तीन दिन पहले से व्यवसायी के हर गतिविधि की रेकी की गई और घटना को अंजाम देने चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर गए थे। उपरोक्त खुलासा घटना के बाद गिरफ्तार बदमाश अभिषेक मणि त्रिपाठी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष किया है। पुलिस को दी गई जानकारी में बदमाश ने बताया है कि जेल में बंद शातिर बदमाश बिटू मिश्रा के कहने पर पांच लाख लूटने की साजिश की गई। जेल से आदेश था कि उक्त व्यवसायी प्रतिदिन पांच लाख रुपये लेकर रात में घर लौटता है। इसके बाद गिरोह का गठन कर लूट की साजिश को अंजाम देने के लिए चार लोगों को तत्काल गिरोह में शामिल किया गया। जिसमें अभिषेक के अलावा मुंगेर का अनिकेत, रघुनाथपुर के सुमित व नवनीत शामिल थे। लूट की राशि में से चार लाख जेल में पहुंचाना था व एक लाख में चारों के बीच बांट लेना था। मुगेर निवासी अनिकेत रविवार को ही मुंगेर से तमंचा लेकर आया था। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं। दोनों को जेल भेजने के बाद पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जब्त सेलफोन के कॉल डिटेल्स से मिलेंगे सुराग
दोनों बदमाशों के पास से जब्त एयरसेल कंरनी दो सिमकार्ड का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पता यह लगाया जा रहा है कि बदमाशों से जेल में किस अपराधी से लगातार बातचीत हुई है। वहीं जब्त बाइक का भी सत्यापन किया जा रहा है कि बाइक कहां से चोरी की गई है।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS