ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बाढ़ से निबटने को सभी अस्पतालों को किया गया अलर्ट
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 8:27:45 PM
बाढ़ से निबटने को सभी अस्पतालों को किया गया अलर्ट

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मानसून के दौरान संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी रेफरल अस्पताल, पीएचसी व एडिशनल पीएचसी को सिविल सर्जन द्वारा अलर्ट कर दिया गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में सर्पदंश व डायरिया सहित महामारी नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है। संग्रामपुर प्रखंड में पिछले वर्ष बाढ़ से हुई तबाही के मद‍देनजर वहां दो सदस्यीय चिकित्सकों को अलग-अलग दल की तैनाती की गई है। दल में एक चिकित्सक के साथ नर्स, कंपाउंडर, व एक स्वास्थ्यकर्मी सभी आवश्यक दवा एवं सूई के साथ बाढ़ग्रस्त इलाके में डयूटी देंगे। वहीं मोतिहारी सदर पीएचसी में चििकत्सकों के दो दल व एक एंबुलेंस को विशेष परिस्थिित के िलए सुरक्षित रखा गया है। इस टीम को आवश्यकता के अनुरूप किसी भी क्षेत्र में भेजा जा सकता है। सीएस डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि विशेष दल के अलावे सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्राें पर तैनात चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। कहा कि बाढ़ के समय सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी अनुमंडलीय अस्पतालों व पीएचसी में सर्पदंश की सूई भेज दी गई है। सदर अस्पताल में भी पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश की सूई उपलब्ध है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS