ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
फफक-फफक कर रोने लगी महिला, बोली फंसाने की रची गयी साजिश
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 7:58:10 PM
फफक-फफक कर रोने लगी महिला, बोली फंसाने की रची गयी साजिश

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 स्थानीय पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में छापेमारी कर 3 किलो के 30 पैकेट नली धान बीज को बरामद किया। हालांकि जिस महिला के यहां से धान का बीज बरामद किया गया है, वह परिवार काफी गरीब है। जहां से धान का बीज बरामद किया गया है, वहां के लोगों का कहना था कि महिला काफी गरीब है। बच्चों व परिवार को फंसाने की साजिश कुछ लोगों द्वारा की गई है। लोगों ने बताया कि पूरा गांव थाना को आवेदन देने के तैयार है। इधर, इस मामले में पुलिस ने मुम्बई की कंपनी बॉयो क्रॉप सांइस लिमिटेड के जांच अधिकारी कुमार दयाशंकर के आवेदन के आलोक में उक्त कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर के राजू महतो के घर से छापेमारी कर 30 पैकेट में रखे 90 किलो अराइज धान का पैकैट बरामद किया है। छापेमारी में सअनि गौतम कुमार शामिल थे, वहीं शुक्रवार को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए थाना पहुंची रेखा देवी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि मेरा बेटा राजू महतो दुकान चलाता है। बाजार के एक आदमी आये थे उन्होंने खाली रैपर दिया और उसने धान का बीज रखने की बात कही। इसके लिए 300 रुपया मजदूरी तय थी, 100 रुपया अग्रिम दिया और 200 सौ बाद में लेना था। इतना कह वह महिला फफक-फफक कर रोने लगी। इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर उक्त धान को पकड़ लिया। महिला ने इस मामले की उचित जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS