ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामगढ़वा पुलिस का अजब कारनामा, अबोध बच्चों को बना दिया मुजरिम
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 7:51:13 PM
रामगढ़वा पुलिस का अजब कारनामा, अबोध बच्चों को बना दिया मुजरिम

रक्सौल। अनिल कुमार


रामगढ़वा पुलिस का एक कारनामा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने बिना जांच किए 10-11 साल के अबोध बच्चों पर गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज कर दी है। वहीं मामले को सत्य बताते हुए इसको आगे भी बढ़ा दिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अपने बच्चों को लेकर उनकी मां रसीला तिवारी व पिता चंद्रकिशोर तिवारी शुक्रवार को रक्सौल में डीएसपी के जनता दरबार में पहुंचे। फरियादियों ने डीएसपी राकेश कुमार को प्राथमिकी की नकल कॉपी देते हुए कहा कि सर हमलोग बहुत गरीब आदमी हैं। मिर्च तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, पंचायती भी हुयी थी। फिर भी गांव की पंजा देवी पति पंकज तिवारी द्वारा हमलोगों पर झूठा मुकदमा किया गया, यहां तक कि मेरे छोटे-छोटे अबोध बच्चे का भी नाम प्राथमिकी में दिया गया है। बताया कि बेटी 11 वर्षीय भारती कुमारी, पूनम कुमारी, 10 वर्ष का सूरज कुमार, शादी शुदा बेटी कुकु देवी का नाम गलत तरीके से दिया गया है, जिसको थाना से सही कर मामला दर्ज कर लिया गया है। इन अबोध बच्चो पर फायरिंग करने से लेकर लाठी चलाने तक का आरोप लगा है। इधर, इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद डीएसपी राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जो भी न्याय संगत होगा किया जायेगा, केस में गलत तरीके से बच्चे का नाम देना कानून का उल्लघंन है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS