ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रंगारंग कार्यक्रम के बीच युवा उद्यमियों के लिए ससटेनेबल एंटरप्राइज अवार्ड कार्यक्रम आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 7:15:44 PM
रंगारंग कार्यक्रम के बीच युवा उद्यमियों के लिए ससटेनेबल एंटरप्राइज अवार्ड कार्यक्रम आयोजित

प्रतीकात्मक तस्वीर

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
 
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर एमएम कॉलेज के ऑडिटोरियम में जागृति यात्रा के तत्वावधान में युवा उद्यमियों के लिए ससटेनेबल एंटरप्राइज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार, डा.दीपक कुमार, केबीसी विजेता सुशील कुमार, डा.कीर्ति कुमारी, गुलरेज शहजाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत ख्वाब फाउंडेशन द्वारा संचालित छात्रावास के बच्चों द्वारा जागृति गीत पर भाव नृत्य से किया गया, इसके बाद रतन डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वागत नृत्य पेश किया। मौके पर मुंबई से आए सागर उंडे ने कहा कि वर्ष 2008 में उद्यम के जरिए भारत निर्माण की दृष्टि िलए भारत की पहली सबसे लंबी उद्यमी रेल यात्रा की शुरुआत हुई थी, वह यात्रा इस वर्ष अपने दसवें संस्करण में प्रवेश कर गई है। महत्वाकांक्षी उद्यमियों की मदद करने का प्रयास यात्रा के अंत पर ही समाप्त नहीं हो जाता, सभी यात्री यात्रा के पश्चात भी एक व्यापक यात्री नेटवर्क का लाभ उठाते हैं, और चयनित यात्रीप्रेनोर्स को बाजारों तक पहुंच, उत्पाद विकास और उद्यम नेतृत्व के क्षेत्रों में सहायता दी जाती है। कोकाकोला इंडिया जागृति के समर्थकों में से एक है, जो जागृति यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। जागृति स्थिरता पुरस्कार भारत के जिलों में उन उद्यमियों के िलए एक सुनहरा अवसर है, जिनका कृषि, जल या रीसाइक्लिंग में योगदान है। वहीं जागृति यात्रा के जिला एंबेसडर व ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार ने पावर प्वाइंट के माध्यम से जागृति यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।  इस अवसर पर ससटेनबल एंटरप्राइज अवार्ड व जागृति यात्रा के लिए बहुत सारे युवाओं ने स्पॉट पर रजिस्ट्रेशन कराया। मौके पर रवि रोशन, अद‍यानंद गौतम, उज्जवल कुमार, अभिलाषा भारती, निशा कुमारी, अनोखी कुमारी, मनीषा जायसवाल, रजनीश सिंह, नंद किशोर सिंह, अभिषेक कुमार, प्रणय कुमार, इंद्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, अवनीश कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार, चितरंजन कुमार, अतुल आनंद, सोनू कुमार, पप्पू कुमार, संदीप कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS