ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
पुलिस ने खुलवाया दुकान का ताला तो हुआ बवाल, लौटना पड़ा वापस
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2017 7:34:26 PM
पुलिस ने खुलवाया दुकान का ताला तो हुआ बवाल, लौटना पड़ा वापस

रक्सौल। अनिल कुमार


रक्सौल शहर के मीना बाजार में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब पुलिस ने एक दुकान का ताला खुलवाया, हालांकि बाद में बवाल बढ़ता देख पुलिस ने अपना इरादा बदल दिया  और खुद जिस दुकान का ताला खुलवाया था, उसी में ताला लगाकर दोनो पक्ष को लेकर थाना पर चली आयी। मिली जानकारी के अनुसार मीना बाजार चौक के गेट पर स्थित हरिओम पटेल की दुकान खरीदने को लेकर मुकेश साह के साथ बातचीत हुयी थी। दोनों पक्षों के बीच फरवरी माह में एक पेपर तैयार हुआ, जिसमें तीन लाख रुपया देकर दुकान लेने की बात थी। इस बीच एक पक्ष हरीओम पटेल के पुत्र सन्नी पटेल उर्फ नारायण का आरोप था कि मुकेश पेपर बनवाने के बाद तीन लाख के एवज में महज 10 हजार रुपये दिये। इस बीच रविवार को नगर इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हरिओम पटेल की दुकान का ताला खुलवा दिया। इसके बाद हरिओम पटेल व उनके पुत्र सन्नी पटेल मौके पर पहुंचे और पुलिस से इस कार्रवाई के बारे में पूछी। इसके बाद करीब 20 मिनट तक इंस्पेक्टर और सन्नी पटेल के बीच बहस हुई। बाद में मामला बिगड़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना पर ले गई। जहां पर आपसी सहमति से मामले के सुलह कराने का प्रयास किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि उनके पास ऐसी शिकायत मिली थी कि एग्रीमेंट के बाद पैसा लेने के बाद भी दुकान का कब्जा नहीं दिया जा रहा है, इसलिए हमलोग वहां गये थे। दोनो पक्षों की दलील सुनी गयी है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS