ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केसरिया में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या,आक्रोशित ने किया स्टेट हाइवे जाम
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2017 7:19:57 PM
केसरिया में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या,आक्रोशित ने किया स्टेट हाइवे जाम

-टायर जला आगजनी, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

केसरिया। एसके सिंह


पूर्वी चंपारण जिले के  केसरिया में लोहे के रॉड से सिर पर मार कर एक 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद शव को अपराधियों ने विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाइवे 74 पर फेंक दिया। मृतक का नाम जाहिद एकबाल बताया जाता है जो केसरिया थाने के अल्हेपुर बैरिया का निवासी था। शनिवार की देर रात अपराधियों ने इस वारदात को बौद्ध स्तूप के समीप पेट्रोल पंप के पास तब अंजाम दिया जब बाइक सवार उक्त युवक  एक शादी समारोह में भोज खाकर केसरिया से लौट रहा था। युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार को केसरिया के पितांबर चौक पर टायर जलाकर स्टेट हाइवे को घंटों जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी। लोग इस हत्या कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे। काफी प्रयास के बाद स्थानीय विधायक डा.राजेश कुमार ने आक्रोशितों को समझा कर शांत कराया। विधायक की उपस्थिति में चकिया के डीएसपी मुद्रिका प्रसाद द्वारा इस हत्याकांड में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी चौबीस घंटे के अंदर सुनिश्चित करने के ठोस आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए केसरिया के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र देव दीपक ने बौद्ध स्तूप के समीप संचालित एक लाइन होटल के संचालक हरिशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई शाहिद एकबाल के आवेदन पर थाने में युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में लालाछपरा के पंप मैनेजर मनोज मिश्रा, लाइन होटल संचालक हरिशंकर मिश्रा, मणि मिश्रा, रविरंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह एवं पेट्रोल पंप संचालक श्रीनारायण यादव समेत पेट्रोल पंप के सभी कर्मियों को आरोपित किया गया है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS