ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी रैक प्वांट से प्याज की लूट?
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 11:00:00 PM
मोतिहारी रैक प्वांट से प्याज की लूट?

मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी के रैक प्वाइंट पर रखे गए प्याज को लूटने के लिए शनिवार देर शाम भीड़ टूट पड़ी। 
अब लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्याज सचमुच लूटा गया या लूटने के लिए उकसाया गया। कुछ लोग यह भी संदेह जता रहे हैं  कोई क्षतिपूर्ति के बड़े क्लेम का गंभीर मामला तो नहीं। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

 बताया जाता है कि पहले रैक प्वाइंट पर खुले में पड़े प्याज के बोरे को लोग को लादकर ले जाना शुरू किया। बाद में मालगाड़ी के डिब्बे में पड़ी प्याज की सूखी बोरियों पर टूट पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दो दर्जन लोगों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया। कई वाहन जब्त किए गए। शहर के एमएस कॉलेज रोड में पूरा प्याज बिखरा पड़ा है। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल, जीआरपी व नगर थाने के पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के थोक प्याज विक्रेता अशोक डॉलर ने इंदौर से करीब 42 बोगी प्याज मंगाया था। शनिवार को रैक आने के बाद वे विभिन्न साधनों से प्याज को अपने गोदाम तक पहुंचाने में लगे थे। कुछ प्याज की बोरियां खुले में रैक प्वाइंट के प्लेटफॉर्म पर रखी थीं। 

अचानक रैक प्वाइंट से सटे कई मोहल्लों के लोग प्याज पर टूट पड़े। लोगों ने प्याज की बोरियों को लूटना शुरू कर दिया। इस दौरान पहले लोगों 

ने खुले में रखा प्याज लूटा और फिर रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के बैगन से प्याज निकालने लगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS