ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अकीदतमंदों ने मस्जिदों में अदा की अलविदा की नमाज, गले मिल बधाइयां दी
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2017 6:47:18 PM
अकीदतमंदों ने मस्जिदों में अदा की अलविदा की नमाज, गले मिल बधाइयां दी

मोतिहारी/रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिले में अकीदतमंदों ने शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की। इस दौरान मोतिहारी शहर की बड़ी मस्जिद में हजारों की तादाद में  लोगों ने नमाज अदा की, एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाइयां दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। नमाज को लेकर मीनाबाजार- ज्ञानबाबू चौक रोड पर यातायात पर पूरा ध्यान दिया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई थी। इधर रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जिद में भी शुक्रवार को नमाज अता की गयी। सुबह के 11 बजे से ही यहां नमाजियों का जुटना शुरू हो गया था। मस्जिद के अंदर से लेकर मुख्य पथ एनएच 28 ए पर सब्जी बाजार चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक पर नमाज पढ़ी गई। अलविदा जुमा की नमाज से पूर्व तकरीर के दौरान बड़ी मस्जिद के शाही इमाम मो0 असलम ने बताया कि रमजान के पाक महीने में कुरान का एक अक्षर पढ़ने से 10 नेकिया मिलती है। उन्होंने कहा कि अलविदा जुमा का मतलब है कि रमजान का पाक महीना हमसे विदा हो रहा है, इसलिए बचे समय में अपने लिए नेकियों का काम करे। रमजान बरकतों का महीना है। उन्होंने लोगों से अपील कि अलविदा जुमा की नमाज के साथ ईद की तैयारियां शुरू हो गई है, ऐसे में उन परिवारों का भी ख्याल रखना है कि जिनके पास आभाव है और उनके लिए भी ईद के समान का इंतजाम कर देना है, क्योंकि इस माह में आप जो भी नेकी करते हैं, उसके काफी अधिक फायदा मिलता है और अल्लाह आपके लिए जन्नत के रास्ते को आसान कर देते हैं। इधर अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुबह 10 बजे के बाद शहर में बड़े वाहनो के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी। नमाज के दौरान डीएसपी राकेश कुमार , बीडीओ अमीत कुमार, सीओ हेमेन्द्र कुमार खुद नमाज स्थल पर रह कर विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। इसके साथ ही दंडाधिकारी के तौर पर बड़ी मस्जिद रक्सौल के पास मनरेगा जेई नंदकिशोर राय, बड़ी मस्जिद के उतरी छोर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार चौहान व दक्षिणी छोड़ पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे। वहीं रक्सौल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर गश्त लगा रहे थे। वहीं नामाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS