ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कार व बाइक पर लादकर ले जा रहे थे 20 कार्टून शराब, पीपराकोठी में धराए
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 7:16:51 PM
कार व बाइक पर लादकर ले जा रहे थे 20 कार्टून शराब, पीपराकोठी में धराए

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


 स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के मठबनवारी चौक से मठिया जाने वाले पथ से कार एवं बाइक पर लाद कर ले जा रही 20 कार्टून शराब को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से चार कारोबारी को भी धर दबोचा। चोरों कारोबारी कोटवा थाना क्षेत्र के डीह टोला से शराब को लेकर अपने ठिकाने पर ले जा रहा था। जैसे ही वह मठबनवारी के पास पहुँचा कि रात्रि गश्ती में निकले थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अमरजीत महतो सहित सदल बल को संदेह हुआ और कार संख्या बीआर 01एवाई 5227 एवं स्पलेडर बाइक संख्या बीआर 06 एएस 1317 का पीछा कर वाहन जांच की। जांच के क्रम में कार एवं बाइक पर लदे आरएस ब्रांड के 20 कार्टून में रखी गई 528 बोतल शराब बरामद की गई। पकड़े गए कारोबारियों में कोटवा निवासी अमित कुमार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पीपराडीह निवासी अरविंद सिंह, मोतिहारी अंबिका नगर निवासी अभिषेक शुक्ला व पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव निवासी चंदन कुमार शामिल हैं। उक्त सभी कारोबारी को कोटवा थाना क्षेत्र के डीह टोला स्थित एक बड़े कारोबारी के ठिकाने से शराब लेकर अपने अपने ठिकाने पर ले जाने के लिए निकले थे और रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस कारोबार के बड़े सरगना को पकड़ा जाएगा।     


 
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS