ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बड़ा सवाल: आखिर क्यों पड़ी थी शव जलाने की जल्दी, पुलिस को नहीं दी गई सूचना
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 7:14:27 PM
बड़ा सवाल: आखिर क्यों पड़ी थी शव जलाने की जल्दी, पुलिस को नहीं दी गई सूचना

- रोटी खाने से तत्काल हो गई थी दो बच्चियों की मौत, कहीं रोटी में तो नहीं िमला था जहर
- ग्रामीणाें के अनुसार- चैत पासवान की संपति हड़पने की हो सकती साजिश, योगेन्द्र की पत्नी शारदा पुलिस हिरासत में

रक्सौल। अनिल कुमार


रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के मुसहरवा गांव में मंगलवार की शाम जहरीला खाना खाने से दो लोगों की मौत व दो लोग के बीमार होने के मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। परिजनों जाने उठाए गए फौरी कदम से भी संशय और गहरा होता जा रहा है। आम लोगों में चर्चा है कि कहीं संपति हड़पने के लालच में तो नहीं खिलाया गया धोखे का जहर। जानकारी के अनुसार मुसहरवा निवासी चैत पासवान सुगौली के रामपुरवा निवासी अपने साढू योगेन्द्र पासवान को अपने यहां विगत चार साल से रखे हुये थे। चैत पासवान की एकमात्र बेटी चांदनी कुमारी थी। परिवार बढ़ोतरी व साढू के सहयोग के लिए अपने साढू के पूरे परिवार को चैत पासवान अपने यहां रखे हुये थे। योगेन्द्र पासवान के पुत्र प्रदीप पासवान की पत्नी नीलम देवी भी चैत पासवान के यहां ही रहती थी। मंगलवार की शाम रोटी खाने के बाद परिवार में चार लोगों की तबीयत खराब हो गयी, जिसमें चैत पासवान की पुत्री 12 वर्षीय चांदनी कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि योगेन्द्र पासवान की पुत्री किन्नु कुमारी की मौत डंकन अस्पताल में हो गयी। वहीं संदीप पासवान व नीलम देवी डंकन अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणों का कहना था कि नीलम देवी द्वारा जहर मिली रोटी परिवार के लोगों को खिलाया गया है| खुद नीलम ने भी रोटी खायी है, लेकिन नामात्र। ग्रामीणों का मानना है कि चैत पासवान की संपति हड़पने को लेकर इस प्रकार की साजिश रची गयी है। हालांकि ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिये शव को जला देने के कारण मामले की कड़ी उलझ गयी है। पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर रही है, घटना की वजह क्या हो सकती है। खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने योगेन्द्र की पत्नी शारदा देवी को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। नीलम अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार नीलम खतरे से बाहर है और गर्भवती भी है, जबकि एक अन्य बीमार संदीप की हालत गंभीर है और उसको आइसीयू में रखा गया है। इस घटना के बाद से पूरे प्रखंड में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस अनुसंधान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किस परिस्थिति में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पूरा मामले संदेह के घेरे में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS