ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
डायट परिसर में प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया योगाभ्यास
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 6:57:10 PM
डायट परिसर में प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया योगाभ्यास

मोतिहारी। एस.शंकर गिरि


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मोतिहारी में 99 प्रशिक्षु शिक्षकों ने विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया । योगाभ्यास का नेतृत्व प्राचार्य मदन प्रसाद ने किया। मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान की तरह योग भी जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिक्षक योग को अपने जीवन से जोड़े तथा विद्यार्थियों में भी इसकी आदत डालें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छह भारतीय दर्शनों में योग दर्शन का काफी महत्व है, जिसकी रचना महर्षि पतंजलि ने की है। आज  विश्व के अधिकांश देश योग दिवस के रूप में इसकी महत्ता स्वीकार कर रहे है। योग प्रशिक्षक विजय कुमार ने शिक्षकों से अनुलोम-विलोम, कपालभाति, वज्रासन, भ्रमरी प्राणायाम, भुजंगासन आदि की विस्तार से चर्चा की। योगाभ्यास में तरुण पासवान, ब्रजेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, सौरभ कुमार पांडेय, भूषण प्रसाद, अनिल कुमार, मनोज कुमार, हारून राशिद,रविरंजन कुमार,सोनी कुमारी,अंजलि भारती, रागनी कुमारी,अनामिका मिश्रा, ममता कुमारी,पूजा कुमारी,आशा कुमारी आदि ने भाग लिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS