ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
योग दिवस पर दिखा उत्साह, स्कूलों में भी मनाया गया
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 6:41:26 PM
योग दिवस पर दिखा उत्साह, स्कूलों में भी मनाया गया

घोड़ासहन में योग करते स्कूली बच्चे

घोड़ासहन। राजू सिंह


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय शहर योगमय हो गया। इस अवसर पर बुधवार को स्थानीय टीआरएमपी उच्च विद्यालय के प्रांगण में बीजेपी द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल द्वारा किया गया। वहीं स्थानीय योगगुरु सह डॉ. अशोक कुमार द्वारा मधुर संगीत धुनों के बीच योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान डा़. कुमार ने करो योग रहो निरोग के साथ ही योग के फायदों को भी गिनाया। बताया कि ऐसे तो योग की उत्पत्ति प्राचीन काल में भारत से ही हुई थी। लोग शरीर व दिमाग में बदलाव के लिए ध्यान किया करते थे। पहली बार 21 जून 2015 को इसे योग दिवस के रूप में मनाया गया। इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है और रूपांतरण के लिए बेहतर समय होता है। योग दिवस का उद्देश्य चुनौतिपूर्ण बीमारियों की दर को घटाने के साथ-साथ योग द्वारा लोगों को प्रकृति से जोड़ना भी है। कार्यक्रम के समापन पर पतंजलि बिस्कुट व आंटा नूडलस वितरित किया गया। मौके पर अरूण पांडेय, नागेश्वर प्रसाद, पप्पू शर्मा, संजीत जायसवाल, प्रभु प्रसाद, भोला बैठा, पारस जायसवाल, संतोष जायसवाल, राहुल कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के विभन्न विद्यालयों में भी बीईओ योगेनद्र राय शर्मा के कुशल नेतृत्व में विश्व योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS