ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
श्मशान की जमीन पर बन रहे मकान, अंचल कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन व नारेबाजी
By Deshwani | Publish Date: 19/6/2017 7:37:25 PM
श्मशान की जमीन पर बन रहे मकान, अंचल कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन व नारेबाजी

गरक्सौल।अनिल कुमार।
रक्सौल प्रखंड क्षेत्र की लौकरिया पंचायत स्थित लौकरिया गांव में श्मशान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को अंचल कार्यालय पर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव कर रोष व्यक्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।  प्रदर्शन करने वाले लौकरिया ग्रामीणों में विजय सिंह, संजय सिंह, रामचन्द्र पटेल, रविन्द्र पटेल, मुकेश साह, रूपेश सिंह, मुकेश पटेल, ध्रुपनारायण सिंह, जयप्रकाश पटेल, किशोरी साह, सुनिल साह, नागेन्द्र पटेल, अनिल साह, प्रदुमन सिंह, प्रभू दास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थें। इनका कहना था कि  गांव के श्मशानं घाट की जमीन पर गांव के दो लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इसकी सूचना अंचल कार्यालय को पूर्व में दी गई। अंचल कार्यालय के द्वारा शमशान की जमीन की माप भी करायी गयी। माप के दौरान श्मशान की जमीन का पैमाईस कर नक्शा बनाया गया। जिसका खाता 4  व खेसरा 1647 , रकबा 4 कट‍्ठा 10 धूर के करीब है। लोगों का कहना था कि अंचलाधिकारी के द्वारा माप कराने के बाद भी अतिक्रमण कारी घर बना रहे है। इसकी शिकायत बार-बार करने के बाद भी अंचल कार्यालय के निष्क्रियता के कारण अतिक्रमणकारियों को हौसला इस कदर बुलंद है कि श्मशान की जमीन पर घर बना रहे है।
नहीं हटा अतिक्रमण को होगा आमरण अनशन 
प्रदर्शन में आये लोगों का कहना था कि अंचल के निष्क्रियता के कारण अतिक्रमण कारी शमशान के जमीन के मापी के बावजूद भी घर बना रहे है| यदि अतिक्रमण यथाशीघ्र नहीं हटाया गया तो इसके लिए हमलोग विधिवत आंदोलन करेंगे| लोगों का कहना था कि गांव के लोगों का दाह संस्कार का मात्र एक यही जमीन है| जिस पर वर्षो से दाह-संस्कार किया जाता है| जमीन के मध्य भाग में अतिक्रमण किये जाने से दाह संस्कार करने में काफी दिक‍्कत होती है|
  सीओ हेमेन्द्र कुमार ने कहा कि नोटिस जारी किया गया है, शीघ्र होगा अतिक्रमण मुक्त
लौकरिया गांव के श्मशान की जमीन पर पूर्व में माप करायी गयी है। लोगों की शिकायत के बाद बीते 10 जून को दूसरी बार माप कारायी गयी। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी की गई है। ग्रामीणों के द्वारा लोग निवारण शिकायत कार्यालय में भी मामला दर्ज कराया गया है। उक्त स्थल को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS