ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पुलिस ने चिता से कब्जे में लिया विवाहिता का अधजला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 5:01:46 PM
पुलिस ने चिता से कब्जे में लिया विवाहिता का अधजला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

- ट्रेन से कटकर आत्महत्या की कही जा रही बात, मृतका के पिता ने आठ लोगों को किया आरोपित

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित जीवधारा रेलवे स्टेशन के समीप मधुछपरा गांव के सामने बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास एक विवाहिता द्वारा ट्रेन से कटकर आत्म हत्या करने की बात कही जा रही है। हालांकि आनन-फानन में उसकी लाश जलाने के प्रयास से मामला संदिग्ध हो गया है। मृतका मधुछपरा निवासी बनारस सहनी की 20 वर्षीय पत्नी बबुंती देवी है। वैसे मृतका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में सोने की सिकडी की माँग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मधुछपरा स्थित नहर पर चिता पर जलाये जा रहे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।  ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। इस संबंध में मृतका के पिता पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी सूर्य सहनी, चाचा सकलदेव सहनी व भाई राजेश सहनी ने संयुक्त रूप से बताया कि बबुंती की शादी दो वर्ष पूर्व मधुछपरा गांव निवासी भरत सहनी के पुत्र बनारस सहनी से की थी। शादी के समय बाइक, गाय, जेवर, कपड़ा व नगद सहित करीब दो लाख रुपये खर्च किए। शादी के बाद से सिकड़ी के लिए ससुरालियों द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जाता थ।. छह महीने पूर्व भी बबुंती मझरिया आई थी। बुधवार की रात बबुंती के सिर पर टांगी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई और आनन- फानन में साक्ष्य मिटाने के लिए टायर, चीनी व यूरिया के सहारे जलाया जा रहा था। मौत की सूचना पर मझरिया गांव के सभी लोग दौड़ कर मधुछपरा गांव पहुंचे तब तक सभी लोग भाग चुके थे। मृतका के पिता सूर्य सहनी ने हत्या का आरोप पति बनारस सहनी, अनारस सहनी, शिव सहनी सहित पति के पांचों भाई, ससुर भरत सहनी, सास व ननद पर लगाया है। इस लोगों का गुस्सा शादी के अगुआ पर भी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि सूचना पर पहुँची पुलिस ने बबुंती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतालभेज दिया गया है। वैसे पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS