ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
मोतिहारी नप में वेतन घोटाला, तीन कर्मियों पर केस दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2017 9:13:29 PM
मोतिहारी नप में वेतन घोटाला, तीन कर्मियों पर केस दर्ज

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मोतिहारी नगर परिषद में वेतन घोटाला का मामला सामने आया है। इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने तीन कर्मियों पर मामला दर्ज करा दिया है। मजे की बात यह कि ये तीनों कर्मी सेवानिवृत हो चुके हैं। बता दें कि जब मामले का खुलासा होने के बाद इन्हें नोटिस भेजी गई। मगर इन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया न शेष राशि विभाग में जमा कराई। इस कारण इन पर एफआईआर की गई है। कार्यपालक पदाधिकारी हरवीर गौतम ने इसकी जानकारी दी। बताया कि ऑडिट के क्रम में इस मामले का खुलासा हुआ था। इन कर्मियों ने तय समयसीमा से अधिक की रािश वेतन मद में उठा ली है। जिन कर्मियों पर केस हुआ है, उनमें पताही शेखपुरवा निवासी रामाकांत प्रसाद, मुफस्सिल थाना के गोढ़वा निवासी िजतेन्द्र ठाकुर व शहर के तेलियापट‍टी निवासी सत्यनारायण राम शामिल हैं। रमाकांत प्रसाद ने एक माह के वेतन मद में 14, 891 रुपये, िजतेन्द्र ठाकुर ने 21 माह के वेतन मद में 1 लाख 17 हजार 54 रुपये व सत्यनारायण राम ने 16 माह के वेतन मद में 99 हजार 749 रुपये का अधिक भुगतान प्राप्त किया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS